एचटेट परीक्षा की ओएमआर शीट चेक करने की घटी फीस

1/22/2018 2:57:13 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): टोहाना पहुंचे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ने 7 जनवरी को एचटेट के परीक्षार्थियों की ओएमआरशीट डाल दी गई थी जिसे देखने के लिए पूर्वनिर्धारित फीस घटा दी गई है। उन्होंंने बताया कि ओएमआर शीट चेक करने की फीस जो पहले पांच सौ थी उसे घटाकर सौ रूपये कर दिया गया है।

चैयरमेन ने कहा कि 15 जनवरी को बोर्ड द्वारा ऑन्स्वर की (उत्तर कुंजी) भी अपलोड कर दी गई थी जिससे कोई भी छात्र अपनी शीट व प्रश्र को मिलाकर देख सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई भी ऐतराज हो बोर्ड में बता सकता है। चैयरमेन ने कहा कि 15 फरवरी तक एचटेट का परिणाम घोषित किए जाने की पूर्ण संभावना है।