हरियाणा में बेकाबू कोरोना: रोडवेज बसों में कम की गई यात्रियों की संख्या, निर्देश जारी

4/19/2021 5:27:54 PM

फतेहाबाद (रमेश): हरियाणा में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रोजाना नए केसों में बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी को देखते हुए फतेहाबाद प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन ने रोडवेज को बसों में यात्रियों की संख्या कम करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हिदायतें जारी करने के बाद अब रोडवेज की बसों में क्षमता से आधे यात्रियों को ही बैठाने की अनुमति है। 



इसके अलावा अगर कहीं किसी रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक है तो वहां अतिरिक्त बस चला कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस बारे रोडवेज डिपो अधिकारियों ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों के संचालन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिदायतें जारी की गई थी। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बसों की क्षमता से आधे ही यात्रियों को बसों में बैठाया जाए। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके और संक्रमण का खतरा कम हो। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बस स्टैंड परिसर में लगातार अनाउंसमेंट कर यात्रियों को कोविड नियमों की पालना करने को आगाह किया जा रहा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar