World Wrestling Championship में रीना सांगवान ने जीता सिल्वर मेडल, गांव में खुशी की लहर

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:41 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी जिले गांव झोझू खुर्द की बेटी रीना सांगवान ने जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। बेटी की उपलब्धि पर गांव झोझू खुर्द में परिजनों व ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। बेटी को सम्मानित करने के लिए गांव में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

गांव झोझू खुर्द निवासी रीना सांगवान के पिता संजय और माता सीमा ने बताया कि रीना सांगवान अब तक नेशनल व इंटरनेशल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 20 मेडल जीत चुकी है। उनकी बेटी रीना ने गीता-बबीता व विनेश फोगाट से प्रेरणा ली और देश के लिए अनेक मेडल जीते हैं। हाल ही में रीना ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में रोमानिया की पहलवान अलेक्जेंडर को हराते हुए रजत पदक अपने नाम किया है। पूर्व सरपंच दलबीर गांधी ने कहा कि बेटी पर उनको नाज है और ओलंपिक में गोल्ड की आश है। गांव में आने पर बेटी को सम्मानित करेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static