धुंध के चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर लगाई गई रिफ्लैक्टर टेप, दुर्घटनाओं पर लगेगा कुश

12/19/2020 3:34:17 PM

कैथल : धुंध के मौसम को देखते हुए शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस  व आर.टी.ओ. की टीम द्वारा  सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लैक्टर टेप लगाए गए है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। थाना प्रबंधक यातायात सब इंस्पेक्टर मुखत्यार सिंह ने बताया कि एस.पी. शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर आर.टी.ओ. कैथल सत्यवान मान, सैक्रेटरी शिवकुमार, आर.एस.ए. बलवान व ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों द्वारा बस स्टैंड कैथल, पेहवा चौंक, भगत सिंह चौक कैथल तथा अन्य मार्गों पर जाकर थ्रीव्हीलर, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, कार सहित करीब 500 वाहनों पर लाल, पीली, व सफेद रिफ्लैक्टर टेप लगाई गई।

इसके अतिरिक्त सभी वाहन चालकों को धुंध मौसम के दौरान सावधानियां बरतते हुए अपने वाहन धीमी गति में चलाने हेतु जागरुक करने के अलावा यातायात नियमों की समुचित पालना करने तथा फॉग लाइट व डिप्पर का प्रयोग करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात के समय अपने वाहन के खराब होने तथा अन्य किसी भी स्थिति में वाहन को सड़क पर खड़ा न करके सड़क से नीचे खड़ा करें, ताकी कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।  

 

 

 

 

 

 

 

 

Manisha rana