हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट; जानें किन कक्षाओं के खुलेंगे स्कूल, किनके रहेंगे बंद

1/15/2024 3:09:08 PM

पंचकूलाः हरियाणा में ठंढ का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उधर स्कूलों में की लंबी होती जा रही हैं। अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 3 तक के छात्रों की छट्टियां 20 जनवरी चक बढ़ा दी हैं। वहीं कक्षा 4 और 5 के लिए जिलाधिकारियों पर निर्भर करेगा। वह मौसम के अनुसार छुट्टियों पर फैसला ले सकते हैं।

6वीं से 12वीं तक के बच्चों को कल से नियमित स्कूल आना होगा। वहीं सभी तरह के स्कूल स्टाफ को 16 जनवरी यानी कल से आना अनिवार्य होगा। सरकारी के साथ प्राइवेट-एडेड के लिए स्कूल का समय सुबह 10 से 4 बजे तक का कर दिया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ का 16 जनवरी से उपस्थित रहना अनिवार्य है।  

गौरतलब है कि हरियाणा में एक जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर विकेशन घोषित किया गया था। इस बीच हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है। मौसम विभाग की तरफ से सर्दी को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। 


(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Editor

Saurabh Pal