धमकी के वाबजूद बेपरवाह प्रशासन, एक पुलिसकर्मी के सहारे छोड़ा पूरा जाखल रेलवे स्टेशन

9/28/2018 3:01:33 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): दो दिन पहले आंतकी संगठन लश्कर ए तैयबा के नाम से अम्बाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर को स्टेशन उड़ाने की धमकी का खत मिला था, जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हडकंप मच गया था, लेकिन बावजूद इसके जाखल रेलवे स्टेशन व यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है। इतनी बड़ी धमकी के चलते जाखल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सम्पति के साथ- साथ यात्रियों की सुरक्षा के प्रबंध का जायजा लिया गया जहां पुलिस केवल खानापूर्ती नजर अाई। 

सुरक्षा व्यवस्था के कोई भी इंतजाम नहीं दिखे।  वहीं जब इस मामले में यात्रियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अंबाला से मिले धमकी भरे खत में कई स्टेशनों समेत जाखल का नाम भी था, जिसके बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। पूरे स्टेशन पर सिर्फ एक ही पुलिस वाला देखने को मिल रहा है। 


इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास स्टाफ की कमी है, जिसके चलते दिन के समय एक कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है जब्कि रात को चार कर्मी स्टेशन पर तैनात होते हैं। स्टाफ की कमी के बावजूद भी रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे हैं। 
 

Deepak Paul