दूसरे राज्यों से चोरी गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों पर की रजिस्ट्रेशन, सीएम फ्लाइंग ने पकड़ी हेराफेरी

4/3/2021 4:40:42 PM

चरखी दादरी (नरेंद्र): चरखी दादरी ऑथॉरिटी में तत्कालीन एसडीएम व आरसी क्लर्क द्वारा मिलीभगत कर दूसरे राज्यों से चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्रेशन करने का मामला सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने दादरी एसडीएम कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला। जिसके बाद दो चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों पर दोबारा रजिस्ट्रेशन होने का खुलासा हुआ है। सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने तत्कालीन एसडीएम सतबीर कुंडू व महिला आरसी क्लर्क राजकुमारी सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है।



राजस्थान व महाराष्ट्र से चोरी दो गाड़ियों का किया रजिस्ट्रेशन
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज एसआई अनूप सिंह ने एसडीएम कार्यालय का रिकॉर्ड खंगाला। उन्होंने 2016 में हुए रजिस्ट्रेशन की फाइले जांची। जिसमें दो गाड़ियां आरजे 14 टीडी 8047 और दूसरी गाड़ी एमएच 04 एचएन 1119 का दादरी ऑथोरिटी में दोबारा रजिस्ट्रेशन हुआ पाया गया है। फर्जी दस्तावेज लगाकर इन गाड़ियों का दादरी ऑथोरिटी से रजिस्ट्रेशन नंबर बदला गया है। इनमें एक राजस्थान की गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 7957 किया हुआ है और दूसरी गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 1249 दिया गया है।



इस बारे सिटी एसएचओ वीर सिंह ने बताया कि तत्कालीन एसडीएम व मोटर रजिस्ट्रेशन लिपिक ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिली भगत करके चोरीशुदा गाड़ियों की दादरी में दोबारा दूसरे नंबरों पर गलत रजिस्ट्रेशन की। जिस पर इन दोनों के खिलाफ धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 120बी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Writer

vinod kumar