हरियाणा सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री और ट्रांसफर डीड पर लगाई रोक

7/22/2020 4:29:40 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए तुरंत प्रभाव से प्रदेश की सभी प्रकार की रजिस्ट्रियां और ट्रांसफर डीड बंद कर दी है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट द्वारा इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि रजिस्‍ट्री को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद सरकार ने प्रदेश में 22 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक सभी प्रकार की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। 

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है। रजिस्ट्रियों का नया सिस्टम प्रौद्योगिकी और डाटा आधारित होगा। चूंकि, वर्तमान सिस्टम रजिस्ट्रियों में होने वाले भ्रष्टाचार को नहीं रोक पाया। विजय वर्धन ने रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1908 (1908 का 16) के तहत अल्प अवधि के लिए भूमि हस्तांतरण से संबंधित विलेख (डीड) के पंजीकरण पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का पत्र जारी किया है।  

Edited By

vinod kumar