पलवल जिला परिषद की चेयरपर्सन बनी रेखा बांसवा, उमेश बने वाइस चेयरमैन
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 09:32 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_24_384025717rekha21.jpg)
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल जिला परिषद पलवल की चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन का चुनाव आज जिला सचिवालय के सभागार में किया गया। जिसमें रेखा बांसवा निर्विरोध जिला परिषद चेयरपर्सन चुनी गई। वहीं उमेश को वाइस चेयरमैन चुना गया।
जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद के चुनाव में रेखा बासवां पत्नी नरेंद्र को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। वहीं उपप्रधान के लिए दो प्रस्ताव आए थे जिसमें उमेश और कुलबीर देशवाल शामिल थे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान किया गया। जिसमें उमेश को 10 वोट और कुलबीर देशवाल को 9 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार उमेश को जिला परिषद का वाइस चेयरमैन चुना गया है।
उपायुक्त ने जिला परिषद की चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न किया गया है। जिसमें सभी जिला पार्षदों ने अहम भूमिका निभाई है। उपायुक्त ने कहा कि सभी पार्षद जिला के विकास में योगदान दें और विकास कार्यों को गति प्रदान करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)