गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्तेदारों ने कर दी 8 लाख की ठगी, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

8/6/2020 9:39:23 PM

हांसी (संदीप सैनी): गृह मंत्रालय में क्लर्क लगवाने के नाम पर पिता-पुत्र से रिश्तेदारों ने ही एक व्यक्ति के साथ मिलकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। युवक को नौकरी लगवाने के बहाने 1 महीने तक अपने पास रखा और बरगलाते हुए इधर-उधर घूमाते रहे। कुछ दिनों बाद युवक को घर वापिस भेज दिया और फिर पैसे वापिस देने से भी मुकर गए।

पूरी रकम का लेनदेन हांसी के प्रेम नगर में स्थित एक घर में किया गया था। हांसी पुलिस ने अनुप के पिता बलवान की शिकायत पर बड़सी गांव निवासी दो रिश्तेदारों व करनाल के इंद्री निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

हिसार के बालसमंद निवासी बलवान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बेटा अनूप 12वीं पास करने के बाद खाली रहता था। एक दिन रिश्तेदार बड़सी निवासी शुभम व सुमन ने कहा कि उनकी करनाल के इंद्री में एक व्यक्ति से जान पहचान हैं जो अनुप को गृह मंत्रालय में नौकरी लगवा सकता है। 

इसके बाद हांसी में उसके साले अमीर चंद के घर रिश्तेदारों के साथ नवनीत से मुलाकात हुई और उन्होंने 11 लाख रुपये में उसके बेटे को नौकरी लगवाने की बात कही। फरवरी 2019 हांसी में ही साले के घर पर नवनीत को पहले 5.50 लाख रुपये के दिए। इसके बदले में नवनीत ने विश्वास जीतने के लिए उसे दो चैक भी दिए थे। 

कुछ दिनों बाद अनुप को नौकरी लगवाने के लिए नवनीत अपने साथ ले गया व एक महीने तक घूमाता रहा और इस दौरान 2.50 लाख रुपये और ले लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 लाख रुपये लेने के बाद भी नौकरी लगवाने से नवनीत से इंकार कर दिया व कुछ दिनों बाद बेटे को भी वापिस भेज दिया। पुलिस ने शुभम, सुमन व नवनीत के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामाल दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

बलवान ने बताया कि सारी जमा पूंजी बेटे को नौकरी लगवाने के नाम पर गंवा दी है। उन्होंने आरोप लगाया की नवनीत ने जो उन्हें 5.30 लाख रुपये के चेक दिए थे वो भी बाउंस हो गए हैं। रिश्तेदारों ने भी नवनीत से पैसे दिलवाने से हाथ खड़े कर दिए। आखिर सारे रास्ते बंद होने पर पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस हमें न्याय दिलवाए।

Edited By

vinod kumar