किसान की हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे परिजन, एसपी से मिलने पहुंचे सैंकड़ों ग्रामीण

6/23/2022 1:19:26 PM

कैथल (जयपाल) : कैथल जिले के गांव सीसमोर में 18 जून को भीम नामक व्यक्ति की खेत में निर्मम हत्या करने को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में लोग कैथल के जिला लघु सचिवालय पहुंचे है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक को पांच आरोपियों ने मारा है लेकिन पुलिस ने अभी तक केवल एक आरोपी को काबू किया है और इस मामले में जब वह तीतरम थाने के एसएचओ से मिले तो उन्होंने बताया कि मारने वाला केवल एक ही व्यक्ति है। ग्रामीणों का आरोप है कि एसएचओ ने आरोपियों से मिलीभगत की है इसीलिए बिना किसी जांच के उसने केवल एक व्यक्ति को ही आरोपी मान लिया है बाकी चार आरोपियों को वह निर्दोष बता रहा है।इसीलिए ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की है। 

डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि गत 18  जून को खेत में काम कर रहे भीम सिंह की हत्या का मामला सामने आया था जिस बीच उसको काफी चोटें आई थी जिस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया था और अब तक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana