पिहोवा बस स्टैंड पर मृतका के परिजनों ने दिया धरना, रोडवेज बस से बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:46 PM (IST)

पिहोवा (कपिल शर्मा) : हरियाणा रोडवेज की बस की टक्कर लगने से लगभग एक महीना पहले एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। बस ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया था। जिसके बाद बुजुर्ग महिला की दोनों टांगे कट गई थी। उसके कुछ दिन बाद ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। जिसको लेकर आज बुजुर्ग महिला के परिजनों ने पिहोवा बस स्टैंड पर धरना दिया। और प्रशासन पर कार्यवाही ना करने के आरोप लगाए हैं।
मृतक बुजुर्ग महिला के बेटे पंकज गर्ग ने कहा कि उसकी मां की हरियाणा रोडवेज के बस की टक्कर लगने से एक महीना पहले मौत हुई थी। लेकिन आज तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। और उसकी माता के आरोपी आज तक खुले घूम रहे हैं। इसी को लेकर आज उन्होंने मजबूरन यह धरना पिहोवा बस स्टैंड के अंदर देना पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि वह मांग करते हैं कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तारी की जाए।
इस धरने में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता सत्यनारायण जिंदल ने कहा कि जिस बुजुर्ग महिला की मौत हुई है, उसका पति पिहोवा से सबसे पहले RSS का सदस्य बने थे। उसके बावजूद भी आज तक RSS या बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि उनके घर दुःख सांझा करने भी नहीं पहुंचा है और इस केसस में ना ही आज तक कोई कार्यवाही की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)