रिटायर्ड टीचर्स के लिए 22 करोड़ का बजट जारी

7/5/2017 9:53:31 AM

चंडीगढ़:हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर रिटायर्ड टीचर्स की सेवा लेने के लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी 22 जिलों को 22 करोड़ रुपए का फंड जारी कर दिया। रिटायर्ड टीचर्स को सुगम शिक्षा के तहत स्कूलों में नियुक्त किया जा रहा है ताकि शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। प्रत्येक जिले को एक करोड़ का बजट अलॉट किया गया है। योजना के तहत पी.जी. अध्यापक को 29 हजार रुपए, टी.जी.टी. को 26 हजार रुपए और प्राइमरी टीचर को 21 हजार रुपए का पारिश्रामिक हर महीने दिया जाएगा।