ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत, 11 माह बाद दोबारा पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू

2/21/2021 3:35:56 PM

चंडीगढ़(धरणाी): दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर 11 माह बाद दोबारा पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। 22 फरवरी से कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन (04405/06) का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने से दो घंटे पहले ही टिकट लेने के लिए काउंटर खुल जाएगा।

पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना पड़ेगा। जहां पहले दिल्ली जाने के लिए 10 रुपये व हजरत निजामुद्दीन के लिए 15 रुपये का टिकट लेना पड़ता था, अब लोगों को इसके लिए 30 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोविड- 19 के चलते पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।

अब दोबारा से हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन (04405/06) का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे की ओर से ट्रेन आने के दो घंटे पहले ही टिकट घर में एक काउंटर खोला जाएगा। जहां यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए एक्सप्रेस का किराया देना पड़ेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha