करनालवासियों के लिए राहत की खबर, Traffic jam से मिलेगा छुटकारा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2025 - 01:34 PM (IST)

करनाल : करनालवासियों के खुशखबरी सामने आई है। यहां के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर की लंबाई करीब 4 किलोमीटर व 122 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
2 फेज में पूरा होगा फ्लाईओवर का काम
बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर को बनाने का काम 2 फेज में पूरा होगा। हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के एसई धर्मवीर का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर फ्लाईओवर बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर- 14 के नजदीक से फ्लाईओवर का मेन पिलर बनाया जाएगा। फ्लाईओवर के बनने से वाहन चालकों की कोई परेशानी नहीं होगी तथा हादसे होने से भी बचेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)