दिव्यांगों के लिए राहत की खबर, अब हर सप्ताह में इतने दिन बनवा सकेंगे दिव्यांग सर्टिफिकेट

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 04:47 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : स्वास्थ्य विभाग भिवानी की ओर से दिव्यांगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। विभाग के आदेश हैं कि अब सोमवार से शुक्रवार तक दिव्यांगजन अपना सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी कैंप लगाकर उनको यह सुविधा दी जाएगी। जिसके लिए पार्टिकुलर डॉक्टर की तैनाती भी की गई है। यह भी बताते चलें कि इससे पहले केवल बुधवार को ही दिव्यांगजनों के लिए यह सुविधा उपलब्ध थी।

इस बारे में सिविल सर्जन डॉ रघुवीर शांडिल्य ने कहा कि यह सुविधा अब ब्लॉक स्तर पर भी कैम्प के जरिए दी जाएगी। यह सुविधा ब्लॉक बवानीखेड़ा, तोशाम सिवानी ,लोहारू और भिवानी के गांव मानहेरू को मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिक अस्पताल में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक दिव्यांग प्रमाण पत्र कैंप बोर्ड भी बनाए गए हैं,  इस दिव्यांग कैंप बोर्ड में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं रहेगी।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग बोर्ड की यूडीआईडी की पेंडेंसी 2 हज़ार से ऊपर हो गई थी। इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी के कारण पूरे डॉक्टर नहीं आ रहे थे। इस समस्या को देखते हुए जिले के नागरिक अस्पताल में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक दीव्यांग प्रमाण कैंप बोर्ड बनाए गए हैं और कैम्प में संबंधित डॉक्टर को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कैंप बोर्ड में  किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी ,अगर किसी तरह की खामी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा।

वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि 20 मई को ब्लॉक तोशाम में 27 मई को पीएचसी बहल में तथा 2 जून को बवानी खेड़ा, 9 जून को लोहारू में, 17 जून को सिवानी और 23 जून को मानहेरू में ये कैम्प हर सप्ताह मंगलवार के दिन लगाए जाएंगे। वहां हर प्रकार की सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि सम्बंधित क्षेत्र के दिव्यांगजन वहां अपना सर्टिफिकेट बनवाएं , इधर-उधर चक्कर काटकर परेशान ना हो।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static