राहत :इस अस्पताल में होगा सरकारी रेट पर इलाज

5/11/2021 12:35:53 AM

नारनौल (योगेंद्र सिंह): कोरोना महामारी से जूझ रहे महेंद्रगढ जिले के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अभी तक जिले में सीमित अस्पताल, संसाधन के चलते कोरोना पर काबू पाने में खासी दिक्कत आ रही है। यह स्थिति देखते हुए संवेदना चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट सामने आया है। यहां पर सरकारी रेट पर मरीजों का इलाज होगा। एक्स रे के लिए मरीज को सौ रुपए तो सीटी स्कैन के लिए मात्र एक हजार रुपए देने होंगे। साथ ही मरीज के लिए जो दवाईयां लगेंगी वह भी अस्पताल के मेडिकल से सरकारी रेट पर मिलेगी।  

अस्पताल के डॉक्टर सुरेंद्र मित्तल व मनोज यादव ने बताया कि कोरोना के इस विकट समय को देखते हुए ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि एक महीने से वह मरीजों का सरकारी रेट पर इलाज करेगी। इससे कोरोना की जंग जीतने में सरकार को काफी मदद मिलेगी। 

वहीं ट्रस्ट के चेयरमैन एवं नांगल चौधरी विधायक डॉ अभय सिंह ने बताया कि अस्पताल स्टॉफ, चिकित्सक के अलावा रोज जो भी पैसा खर्च होगा उसे ट्रस्ट वहन करेगी। हमारी इस समय कोशिश है कि कोरोना मरीजों की जिले में बढ़ रही संख्या को कम करना है।

Content Writer

Shivam