रेलूराम परिवार हत्याकांड : बेटी सोनिया को नहीं मिली जमानत, सामने आई ये बड़ी वजह...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 08:50 AM (IST)

हिसार: रेलूराम परिवार हत्याकांड मामले में दोषी उनकी बेटी सोनिया की रिहाई को लेकर सोमवार को कोई ससुरालजन सी.जे.एम. राजीव कुमार की अदालत जेल सेहो चुका रिहा में बेल बॉन्ड भरने नहीं पहुंचे। संभावना है कि मंगलवार को जमानत संबंधी बेल बॉन्ड भरे जाएंगे। सोनिया का पति संजीव शनिवार को करनाल जेल से जमानत पर रिहा हो गया था। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी संजीव की मां राजबीरी देवी और चाचा राजेंद्र ने शुक्रवार को सी.जे.एम. की अदालत में संजीव की रिहाई के लिए 1-1 लाख रुपए के बेल बॉन्ड भरे थे। सोनिया व संजीव के अधिवक्ता आर.एस. खटाना का कहना है कि सोनिया की रिहाई को लेकर मंगलवार को अदालत में बेल बॉन्ड भरे जाएंगे।

रेलूराम के भतीजे ने सुरक्षा मांगी
उधर, करनाल की जेल से संजीव के रिहा होने के बाद पूर्व विधायक रेलूराम पूनिया का भतीजा जितेंद्र कुमार सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन से मिलने पहुंचा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न मिलने पर उसने मेल भेजकर सुरक्षा मांगी। जितेंद्र ने बताया कि रविवार रात को 2 गाड़ियां घर के बाहर चक्कर लगा रही थीं जिनमें हथियार थे। दोनों गाड़ियां घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई और एक युवक गाड़ी से उतरकर नीचे आया था। उसका कहना है कि सोनिया और संजीव ने 8 हत्याएं की थीं। अब जेल से बाहर आने के बाद मुझे और परिजनों को जान का खतरा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static