सिरसा हाईवे तक होगी नहर की रिमाडलिंग, किसानों व लुवास को होगा फायदा

12/28/2019 1:22:47 PM

हिसार (रमनदीप) : अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रोजैक्ट के निर्माण में आड़े आ रही दिक्कतों को दूर करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। एयरपोर्ट के आगामी जमीन अधिग्रहण प्रोजैक्ट के बीच से गुजर रही राणा माइनर की जगह बदलने का प्रपोजल तैयार हो चुका है। फिलहाल राणा माइनर हिसार व तलवंडी गांव के बीच में से पशुधन फार्म की जमीन के बीच में से गुजर रही है, इस नहर को तलवंडी गांव के पास से मोड़कर सिरसा बाईपास तक एयरपोर्ट की जमीन के साथ साथ बनाया जाएगा।

नहर की जगह बदलने के साथ ही राजली  हैड से लेकर सिरसा बाईपास तक इस नहर को नया भी बनाया जाएगा। इस पूरे प्रोजैक्ट पर करीबन 44 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नहर की जगह बदलने के बाद व सिंचित एरिया कम हो जाने के कारण पानी में बचत होगी जिसके कारण टेल के किसानों को फायदा होगा।

Isha