चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी को फिर दी नसीहत, बोले - JJP को फ्यूज कर दो नहीं तो 20-25 सीटें भी नहीं आएंगी

11/4/2023 7:16:28 PM

जींद (विजेंद्र) : हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर तकरार रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते कुछ दिनों से शांत इस तकरार को भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर हवा दी है। जींद में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के अभिनंदन समारोह में पहुंचे चौ. बीरेंद्र ने आगामी चुनाव में जजपा को गठबंधन में ना शामिल करने की नसीहत दे डाली। इस दौरान मंच पर आते ही बीरेंद्र सिंह ने सबसे पहले नायब सैनी को अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

आगे चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि “मोदी जी ने नाम कमाया चंद्रयान को लांच किया। आपको भी अगर हरियाणा में चंद्रयान को उतारना है तो यह जो जेजेपी है इसको फ्यूज कर दो। यह नुकसान ही करेंगे आपका और मैं तो आज भी इसी स्टेज पर यह कहता हूं कि इसके पल्ले समान ही नहीं बचा, उसे क्या निकालोगे। पिछली वोट भी झूठ बोल कर ली थी, वह हमारे खिलाफ डलवाने के लिए ली थी और फिर हमारे साथ ही आकर बैठ गए। मेरी आपसे यह सलाह है। वैसे तो मुझे पता है बीजेपी के फैसले कहां होते हैं। मनोहर लाल को अगर तीसरी बार फिर मुख्यमंत्री की सीट पर फिट करना है तो तो मेरी बात मान लेना। अगर मनोहर लाल जी को तीसरी बार नहीं बनाना है तो तो इनका साथ रखना। 20 से 25 सीट भी नहीं आएंगी।”

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail