दोषी करार दिए जाते ही डेरा प्रमुख की Z+ सुरक्षा हटाई गई: बी.एस. संधू

8/26/2017 1:47:00 PM

चंडीगढ़:डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दी गई Z+ सुरक्षा हटा दी गई है। डी.जी.पी. बीएस संधू ने इस बात की पुष्टि की है। डी.जी.पी. ने कहा है कि राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के तुरंत बाद ही उनको दी गई Z+ सुरक्षा को हटा दिया गया है। डी.जी.पी. ने एक प्रेस कॉन्फ्रैंस में कहा कि पंचकूला कोर्ट परिसर में सिर्फ 5 गाड़ियों की एंट्री हुई थी और फैसले से पहले हालात नियंत्रण में थे मगर फैसला आने के बाद हालात हाथ से निकलने लगे।

डीजीपी ने कहा कि उन्होंने खुद पूरे हालातों को लीड किया मगर फैसले के बाद से अचानक डेरा समर्थक उग्र हो गए। साथ ही उन्होंने जेल में राम रहीम के साथ हो रहे व्यवहार पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि जेल में राम रहीम को किसी तरह का विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा और उनके साथ सामान्य कैदियों की तरह ही व्यवहार हो रहा है और उनको दी गई Z+ सुरक्षा को भी दोषी करार दिये जाने के तुरंत बाद ही हटा दिया गया है।