मनीषा हत्याकांड पर रेनू भाटिया का बयान, बोलीं- सुसाइड नोट ने हत्या या आत्महत्या का खड़ा किया सवाल

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 05:20 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : भिवानी के मनीषा हत्याकांड पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से यह मामला हत्या और शोषण के एंगल से सामने आ रहा था, लेकिन अब इसमें नया मोड़ आ गया है। मृतका के बैग से सुसाइड नोट मिलने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि यह आत्महत्या है या हत्या।

रेनू भाटिया ने कहा कि चाहे मामला आत्महत्या का हो या हत्या का, दोनों ही परिस्थितियों में यह एक अत्यंत दर्दनाक घटना है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य महिला आयोग लगातार पुलिस और प्रशासन के संपर्क में है और पूरे संवेदनशीलता के साथ मामले पर नजर बनाए हुए है। फॉरेंसिक रिपोर्ट को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि एक रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि दूसरी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उसी के आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या, और यदि हत्या है तो किस प्रकार से की गई।

रेनू भाटिया ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्य महिला आयोग और भिवानी पुलिस सभी इस मामले में पूरी सख्ती और गंभीरता से कार्रवाई कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static