करनाल में फिर खिला 'कमल', रेणुबाला मेयर की कुर्सी पर दोबारा विजयी(Video)

12/19/2018 2:29:53 PM

करनाल(केसी आर्या): हरियाणा निकाय चुनावों में करनाल नगर निगम मेयर प्रत्याशी बीजेपी समर्थित रेणुबाला ने चुनाव परिणामों में 92540 मत हासिल करते हुए प्रतिद्वंदी प्रत्याशी आशा वधवा को 9348 वोटों मात दी है। रेणुबाला ने एक बार फिर से मेयर पद पर जीत हासिल करते हुए करनाल में कमल खिलाया है। रेणुबाला ने लगातार दूसरी बार मेयर पद पर विजय प्राप्त की है। रेणुबाला की जीत की घोषणा होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छाई हुई है। कार्यकर्तागण मेयर रेणुबाला का स्वागत एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते व ढोल नंगाड़ों की थाप पर करने की तैयारी में हैं।



बता दें कि करनाल मेयर पद की विजेता रेणुबाला को जहां 92540 वोट प्राप्त हुए, वहीं उनको टक्कर दे रही प्रतिद्वंदी प्रत्याशी आशा वधवा(आजाद उम्मीदवार) को 60612  वोट हासिल हुए हैं। करनाल की मेयर पद की दौड़ में तीसरे स्थान पर आजाद उम्मीदवार कोमल चंदेल रहीं, जिन्हें 10019 वोट मिले। वहीं अन्य उम्मीदवारों में बेअंत कौर को 7336 वोट, तुलसी को 1644 वोट, रानी कंबोज को 1029 वोट, राधा देवी को 889 वोट व शिक्षा को 501 वोट मिले हैं। उल्लेखनीय है कि करनाल नगर निगम चुनाव में नोटा का छंठवां स्थान रहा। करनाल में 1032 मतदाताओं ने नोटा दबाना पसंद किया।



वार्ड पार्षदों में भी अधिकतर लहर बीजेपी की
करनाल नगर निगम से चुने गए विजेताओं की सूची-
वार्ड 1: नवीन कुमार, बीजेपी
वार्ड 2: बलविंदर सिंह
वार्ड 3: मनजीत कौर
वार्ड 4: नीलम
वार्ड 5: जय भगवान कश्यप, बीजेपी
वार्ड 6: नीलम देवी, बीजेपी
वार्ड 7: सुदर्शन कुमार
वार्ड 8: मेघा भंडारी, बीजेपी
वार्ड 9: मुकेश कुमार, बीजेपी
वार्ड 10: वीर विक्रम कुमार, बीजेपी
वार्ड 11: रमनजीत कौर बीजेपी
वार्ड 12: मोनिका गर्ग बीजेपी
वार्ड 13: इश गुलती अाजाद
वार्ड 14: राम चंदर काला बीजेपी
वार्ड 15: मीटू सैनी अाजाद
वार्ड 16: राजन परोचा बीजेपी
वार्ड 17: जोगिंदर शर्मा अाजाद
वार्ड 18: हरीश (बिट्टू) बीजेपी
वार्ड 19: राजेश अघगी बीजेपी
वार्ड 20: मोनू अाजाद।

Shivam