बिजली चोरी की सूचना दो और इनाम पाओ, बिजली निगम की नई पहल

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 07:32 PM (IST)

पंचकूला : बिजली चोरी पर सख्ती बरतते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने शिकायतकर्ताओं के लिए इनाम योजना शुरू की है। इस योजना के तहत यदि किसी व्यक्ति की सूचना पर बिजली चोरी की पुष्टि होती है और उससे जुर्माना वसूला जाता है, तो वसूली गई राशि का 10 प्रतिशत हिस्सा शिकायतकर्ता को पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।

निगम ने स्पष्ट किया है कि यह इनाम केवल आम नागरिकों के लिए होगा, निगम के कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं होंगे। साथ ही शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

बिजली चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। नागरिक निगम के पोर्टल, टोल-फ्री नंबर 1800-180-7332, व्हाट्सऐप नंबर 9115151900 या ईमेल informtheft@uhbvn.org.in के माध्यम से शिकायत भेज सकते हैं।

निगम के अनुसार हर शिकायत का रिकॉर्ड रखा जाएगा और एक सप्ताह के भीतर जांच व छापेमारी की जाएगी। पूरी प्रक्रिया की निगरानी संबंधित अधीक्षण अभियंता करेंगे।

निगम प्रवक्ता ने कहा कि बिजली चोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि निर्बाध बिजली आपूर्ति में भी बाधा पैदा करती है। उन्होंने आम लोगों से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की और कहा कि जिम्मेदार नागरिकों की भागीदारी इस प्रयास को सफल बना सकती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static