सुनपेड़ अग्निकांड में CBI ने फिर पेश नहीं की स्टेटस रिपोर्ट, अगली सुनवाई 20 को(Video)

7/19/2018 7:55:29 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण):  फरीदाबाद के बहुचर्चित सुनपेड़ अग्निकांड मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां सीबीआई आज भी मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं कर पाई। जिसके चलते कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले को लेकर गंभीरता से लेने के लिए सख्त निर्देश दिए। मामले की अगली सुनवाई 20 सितम्बर को होगी।

गौरतलब है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सुनपेड़ गांव में 20 अक्टूबर 2015 को हुए अग्निकांड में दो बच्चों की बंद कमरे में जलकर मौत हो गई थी। जिसमें उनके माता-पिता भी बुरी तरह से झुलस गए थे। पुलिस ने बच्चों के मां-बाप की शिकायत पर एक नाबालिग सहित 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सरकार ने पीड़ित परिवार की मांग पर 27 अक्टूबर 2015 को इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी थी। करीब एक साल से यह मामला पंचकूला की स्पेशल सी.बी.आई. कोर्ट में चल रहा है। वहीं चार्जशीट दाखिल न होने से सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी है।

Rakhi Yadav