राहत की खबरः कोरोना जांच के लिए भेजे गए 7 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

4/3/2020 3:59:47 PM

टोहाना(सुशील)-  फतेहाबाद जिले के लिए राहत भरी खबर है। बीते दिन कोरोना जांच के लिए भेजे गए 7 सेंपलों की रिपोर्ट  नगेटिव मिली है। डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले 1894 ऐसे लोग हैं जो विदेश अथवा अन्य राज्यों से जिलों से आए हैं। जिन्हें निगरानी में रखा गया था। इनमें से 1333 लोग अभी भी क्वारंटाइन में है वहीं 525 लोगों ने क्वारंटीन पूरा कर लिया है जबकि 22 लोग जिला छोड़कर जा चुके हैं। 10 लोग ऐसे हैं जो क्वारंटीन है जबकि 4 लोग आईसोलेशन में हैं। 

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सभी संदिग्धों/क्वारंटीन में रह रहे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा किए गए लॉक डाऊन के नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंनसिंग को अपनाए ताकि संक्रमण से बचा जा सके।

बतां दे कि जिन 7 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट आई उनमें से 2 लोग वो हैं जो दिल्ली से टोहाना आए थे और उन्हें टोहाना में ही क्वारंटाइन किया गया है जबकि 3 लोग इनके संपर्क में आने वाले लोग हैं। कुल 11 लोग ऐसे हैं जिन्हें फिलहाल टोहाना में क्वारंटइन किया गया है।  

Isha