सिरसा में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला के पति की रिपोर्ट आई नेगिटिव, डाक्टरों ने की पुष्टी

4/2/2020 4:11:36 PM

 सिरसा(सतनाम)- सिरसा की बांसल कॉलोनी  में 38 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला के पति की दूसरी रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है। रोहतक पीजीआई द्वारा महिला के पति को डिस्चार्ज कर दिया गया है जिसके बाद महिला के पति को सिरसा में उसके दोनों कोरोना पॉजिटिव बच्चो की देखभाल के लिए पूरी तरह से पीपी किट पहना कर रखा गया है वहीं विभाग की तरफ से पूरी कॉलोनी में घर घर जा कर लोगो की डिटेल ले रहा है साथ पूरी कॉलोनी को सैनी  टाइज के साथ साथ  फोगिंग भी की जा रही है |

नागरिक हॉस्पिटल के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि  पॉजिटिव महिला के सम्पर्क में रहे लोगो के  कॉलोनी से  विभाग द्वारा अब तक कुल 23 सैंपल लिए गए थे जिसमे से दोनों बच्चो के इलावा सभी 21े लोगो की रिपोर्ट्स  नेगिटिव  आई  है | इसके इलावा महिला ने 15 व 19 मार्च को दो किट्टी  पार्टी भी की थी जिसमे लगभग 22 महिलाए शामिल हुई थी उनका मेडिकल चेकअप किया गया जिनको होम क्वारंटाइन किया गया है।


 

Isha