गृह मंत्री के औचक निरीक्षण के बाद निगम में अधिकारियों का फेरबदल

7/24/2021 8:34:42 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो): गृह मंत्री के औचक निरीक्षण के बाद नगर निगम में अंदरूनी फेरबदल किया गया है। इंजीनियरिंग विंग के कार्यकारी अभियंताओं के डिविजन बदले गए हैं। इसको लेकर शनिवार को नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी किए। इंजीनियरिंग विंग के कार्यकारी अभियंताओं को अलग-अलग वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि गत वीरवार को प्रदेश के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों के फेरबदल करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने आउटसोर्स पर लगे सरप्लस कर्मचारियों की छंटनी करने के भी आदेश दिए थे। निगमायुक्त ने आदेशानुसार वार्ड- 1, 2, 13, 20, 21, 22, 23, 24 की जिम्मेदारी कार्यकारी अभियंता मंदीप धनखड़ को सौंपी गई है। जोन-1 क्षेत्र में गुरुग्राम नगर निगम में शामिल किए गए नए एरिया का कार्यभार भी दिया गया है। इसके अलावा कार्यकारी अभियंता तुषार यादव को वार्ड -7 से वार्ड - 17 तक व वार्ड 33, 34, 35, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग को वार्ड-3, 4, 5, 6 और वार्ड- 18 व 19 का कार्यभार दिया गया है, इसके अलावा जोन-2 में शामिल किए गए नए गांवों और सेक्टरों में विकास कार्य करवाने के लिए लगाया गया है। वार्ड- 28, 30, 31, 32 में कार्यकारी अभियंता सुंदर श्योराण को लगाया गया है। इसी तरह वार्ड 25, 26, 27 और वार्ड 29 का कार्यभार कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत को दिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम निगम के जोन-4 में शामिल किए गए नए क्षेत्र की भी जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारी अभियंता प्रवीण कुमार को बिजली विंग में लगाया गया है। इसी विंग में जोन-1 और 3 में एसडीओ विक्की कुमार और जोन-दो व चार में एसडीओ आशीष हुड्डा काम करेंगे। वहीं विज्ञापन विंग और इनफोर्समेंट टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बागवानी विंग में भी कार्यकारी अभियंता देवेंद्र भड़ाना व अमरजीत बिसला को अलग-अलग कार्यभार दिया गया है।

 

Content Editor

Gaurav Tiwari