थानेसर वासियों को नए साल में मिलेगी रसोई गैस परियोजना की सौगात, सिंलैंडर बुकिंग से मिलेगा छुटकारा

12/23/2020 2:05:58 PM

कुरुक्षेत्र : थानेसर के लोगों को नए साल जनवरी 2021 में घर-घर गैस की सौगात मिलेगी। इस नए साल में लोगों को गैस के सिंलैंडरों और बुकिंग करवाने से छुटकारा मिलेगा। इस योजना को सैक्टर-7 से शुरु किया जाएगा। इतना ही नहीं एच.पी. ऑयल कंपनी के जो भी अधिकारी गैस पाइपलाइन डालने का कार्य कर रहे है। कार्य करने से पहले लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग से अनुमति भी लेनी होगी। इस समय कुरुक्षेत्र में 3100 से ज्यादा लोगों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है और सैक्टर 2,3,4,6,7,8,9 व 29 में पाइपलाइन का कार्य पूरा कर लिया है। इसके अलावा सैक्टर 13 व 30 में बाहरी पाइपलाइन डालने का कार्य पूरा कर लिया है और शीघ्र ही घरों के अंदर पाइपलाइन डालने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

सैक्टर-7 में गैस की सप्लाई शुरु कर दी जाएगी। इस सैक्टर में गैस की सप्लाई शुरु करने के लिए 50-50 घरों को सप्लाई दी जाएगी, फिर धीरे-धीरे सभी घरों में सप्लाई शुरु कर दी जाएगी। सभी विभागों को लेकर एक 4 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें कमेटी की सहमती से ही गैस पाइप लाइन डालने का कार्य होगा। यह कार्य एच.पी. ऑयल कम्पनी के सी.ई.ओ. अरुण मिश्रा, मार्कीटिंग हैड अजय औऱ सीनियर इंजीनियर साहिल भारद्वाज की देखरेख में होगा।

 

 

 

Manisha rana