आरक्षण को लेकर स्थगित किया था आंदोलन, समाप्त नहीं:मलिक

7/31/2017 8:35:22 AM

इसराना (बलराज):अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि सरकार को समझ लेना चाहिए कि आरक्षण को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन स्थगित किया गया था, समाप्त नहीं। अगर सरकार जाटों के साथ वायदाखिलाफी करती है, तो जाटों का एक पैर ट्रैक्टर के गेयर पर है, जो दिल्ली में जाकर ही रुकेगा। मलिक इसराना मंडी में हलका स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता इसराना के पूर्व सरपंच रामस्वरूप जागलान ने की व संचालन राजेंद्र सिंह जागलान ने किया। 

मलिक ने कार्यकर्ताओं को कहा कि 27 अगस्त को समिति के तत्वावधान में झज्जर में भाईचारा रैली की जाएगी। उन्होंने कहा कि सांसद राजकुमार सैनी समाज को साजिश के तहत बदनाम कर भाईचारे का माहौल खराब करने में लगे हैं, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। सम्मेलन में दिल्ली से पहुंची निशा चौधरी ने कहा कि हकों की इस जंग में महिलाएं भी पीछे नहीं रहेंगी।