हरियाणा के कई जिलों में बहाल हुई मोबाइल इंटरनेट और बसों की सुविधा

11/26/2017 6:01:36 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो):हरियाणा में होने वाली दो बड़ी रैलियों और बिगड़ते कानून व्यवस्था के मद्देनजर बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है। प्रदेश के 13 जिलों में एहतियातन बंद किए गए मोबाइल इंटरनेट और बस सेवाओं को शाम पांच बजे के बाद बहाल कर दिया गया। ज्यादातर जिलों में इंटरनेट की सेवाएं पहले की तरह सुचारू कर दी गईं। जींद में सांसद राजकुमार सैनी की रैली और रोहतक के जसिया में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की रैली के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने यह कद उठाया था। दोनों रैलियां शांतिपूर्वक संपन्न हुईं जिसके बाद प्रशासन ने बंद की गई सभी सुविधाओं को फिर से चालू कर दिया।