हरियाणा के तालाबों व श्मशान घाटों का होगा जीर्णोद्धार

3/24/2018 11:52:11 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): प्रदेश के तालाबों का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा। साथ ही हर शमशान घाट व कब्रिस्तान का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने भिवानी दौरे के दौरान यह रहस्योद्घाटन किया। शुक्रवार को शहीदी दिवस के मौके पर भिवानी के गांव रोहनात पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश में जल्द तालाब अथारिटी ऑफ हरियाणा के गठन का ऐलान किया। रोहनात गांव के तालाबों के जीर्णोद्धार की घोषणा के साथ ही सीएम ने प्रदेश के तमाम तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए इस अथारिटी के गठन की बात कही। 

सीएम ने कहा कि सभी शमशान घाटों व कब्रिस्तानों की चार जरूरतें पूरी की जाएंगी। चारदीवारी, शैड, पानी व रास्तों की व्यवस्था की जाएगी तथा इस काम को तीन महीने में ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा। सीएम ने कहा है कि महज एक गांव का विकास नहीं बल्कि प्रदेश के हर गांव का विकास करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। इन कार्यों को सरकार प्राथमिकता से कर रही है।
 

Punjab Kesari