हरियाणा: 15 मई को बारहवीं और 16 को दसवीं का परीक्षा परिणाम होगा घोषित

5/14/2023 8:55:22 AM

भिवानी:  सीबीएसई के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणामों को घोषित करने की तैयारी कर ली है। 15 मई को बारहवीं और 16 मई को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 27 फरवरी से वार्षिक परीक्षाएं आरंभ हुई थीं। ये परीक्षाएं 28 मार्च तक संचालित हुई थीं। इस साल वार्षिक परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1475 परीक्षा केंद्रों पर 559738 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें सेकेंडरी कक्षा के 296329 और सीनियर सेकेंडरी के 263409 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं के अलावा भी शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अप्रैल में विशेष परीक्षा का आयोजन कराया। इसमें वार्षिक परीक्षा देने से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को मौका दिया गया था। इन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं भी 30 अप्रैल तक संचालित हुई थीं। शिक्षा बोर्ड ने 15 मई को पहले बारहवीं कक्षा और फिर अगले दिन 16 मई को दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी ली है।
 

Content Writer

Isha