दिवंगत राज्यपाल  सूरजभान के भांजे सेवानिवृत्त डीएसपी देशबंधु ने आम आदमी पार्टी की ज्वाइन

3/14/2022 8:33:16 AM

चंडीगढ़(धरणी): बीजेपी के दिवंगत नेता तथा पूर्व राज्यपाल रहे सूरजभान के भांजे सेवानिवृत्त डीएसपी देशबंधु ने आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। डीएसपी देशबंधु कुछ समय पहले पुलिस विभाग से त्यागपत्र दे चुके हैं। देशबंधु पंचकूला में रहते हैं। पंजाब के चुनावों में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद देशबंधु ने अपने मित्रों से सलाह कर कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता से ले ली है। देशबंधु ने बताया कि आने वाले दिनों में बहुत सारे पुलिस विभाग तथा प्रशासनिक विभाग से जुड़े हुए लोग आम आदमी पार्टी मुझे दवा ले सकते हैं।

हरियाणा पुलिस में एच सी एस रैंक के बड़े नामी गिरामी चर्चित  रहे डीएसीपी देशबंधु आज बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ राजनीति में खुल्लम खुल्ला प्रवेश करते हुए आम आदमी पार्टी के हो गए। पंचकुला सेक्टर 20 के एग्रो मॉल में पूर्व डीएसीपी की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग के मौके पर प्रमुख रूप से आप पंचकुला प्रभारी सुरेंद्र राठी , उपाध्यक्ष नसीब सिंह , प्रवक्ता वीनस ढाका , हरियाणा पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार आदि गणमान्य आप नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूर्व डीएसीपी देशबंधु ने आप के नेशनल कन्वेनर एवम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा  पंजाब के जनता जनार्दन को पंजाब में आप को मिली भारी भरकम सफलता के लिए बधाईयां देते हुए मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि केजरीवाल की नीतियों की कोई सानी नहीं समाज के निम्न से निम्न वर्गों को अपने विचारधाराओं और नीतियों से बखूबी प्रभावित करने का उनमें बेजोड़ माद्दा है। उनकी नीतियों की बदौलत देश के शीर्ष राजधानी दिल्ली में आप की सरकार कायम है और अब पंजाब में तो कमाल ही हो गया। इसके बाद हरियाणा की जनता को भी आप का बेसब्री से इंतजार है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha