रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में इसे बताया मौत का जिम्मेदार

2/26/2021 3:03:54 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के  राजलूगढ़ी रेलवे स्टेशन के पास एक रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद गन्नौर जीआरपी चौकी की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान के साथ ही पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।  फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सोनीपत के गन्नौर जीआरपी चौकी प्रभारी महाबीर तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजलूगढ़ी रेलवे स्टेशन के निकट एक बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है जिस पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान गांव छोटी गढ़ी राजलू के रहने वाले आजाद के रूप में हुई। आजाद के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने नरेंद्र नाथ महाराण नाम के व्यक्ति को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मृतक के बेटे अजीत को मामले की सूचना दी। मृतक के बेटे के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

 

 

Content Writer

Isha