रिटायर्ड जजों को पी.सी.ए. का चेयरपर्सन बनाने की मांग वाली याचिका में दलीलें पेश

12/5/2017 1:50:17 PM

चंडीगढ़(बृजेन्द्र):पंजाब पुलिस एक्ट व हरियाणा पुलिस एक्ट में कुछ प्रावधानों को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर गतदिवस को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। उन प्रावधानों को रद्द करने की मांग की गई जिनमें स्टेट लैवल पुलिस कम्प्लेंट अथॉरिटी के चेयरपर्सन की नियुक्ति की योग्यता के लिए विशेष रूप से रिटायर्ड जजों को शामिल नहीं करती। याची अधिवक्ता एच.सी. अरोड़ा की रिटायर्ड जजों की चेयरपर्सन की पोस्ट के लिए नियुक्ति की मांग को लेकर दायर इस याचिका पर सोमवार को लंबी सुनवाई चली। इस दौरान पंजाब व हरियाणा सरकर की ओर से उनके वकीलों ने दलील दी कि विधि निर्माण को इन आधारों पर चुनौती नहीं दी जा सकती। वहीं याची पक्ष ने संबंधित संशोधनों को तानाशाही बताते हुए कहा कि नियुक्तियों को लेकर विचार क्षेत्र के दायरे से रिटायर्ड जजों को अधिकतर योग्य श्रेणियों से बाहर रखा गया है।