कैथल में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, स्कूटी पर सवार होकर निकले थे घर से...जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 10:52 AM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह दुखद घटना गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे करनाल रोड स्थित रेलवे फाटक पर हुई। मृतक की पहचान हुड्डा सेक्टर-18 निवासी कृष्ण दहिया (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हरियाणा पुलिस से बतौर कर्मचारी रिटायर हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और जीआरपी (रेलवे पुलिस) की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण दहिया गुरुवार सुबह अपनी सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर घर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह सीधे करनाल रोड पर स्थित रेलवे फाटक की ओर गए और सुबह 6 बजे के आसपास आने वाली ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों से बातचीत कर घटना स्थिति की गहराई से जांच की जा रही है। कृष्ण दहिया के करीबी लोगों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है कि क्या वह किसी मानसिक तनाव या पारिवारिक परेशानी से जूझ रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार कृष्ण दहिया एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते थे। उनकी इस तरह अचानक मौत से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। उल्लेखनीय है कि रेलवे फाटकों और ट्रैक के पास ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में चिंता का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी होने पर परिवार या दोस्तों से साझा करें और जीवन से हार न मानें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)