गुरुग्राम में सेल्स टैक्स विभाग के महा घोटाले का खुलासा

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 03:23 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): गुरुग्राम में सेल्स टैक्स विभाग का महा घोटाले का खुलासा एनआईटी टीम ने किया है। इस मामले में विभाग के कई बड़े अधिकारी एसआईटी की निगरानी में हैं, जिनपर लगातार नजर रखी जा रही है। मामले मेंं अब तक एक अधिकारी को रिमांड पूरी होने के बाद दोबारा जेल भेज दिया गया, वहीं सीए राकेश अरोड़ा और गौरव बहल ने किए कई खुलासे किए हैं।

इस मामले में एनआईटी ने अपनी जांच जारी रखी हुई है। इस घोटाले में सेल्स टैक्स विभाग के करोड़ों रूपयों का घालमेल किया गया है, जिससे सरकारी राजस्व को जमकर चूना लगा है। वहीं विभाग में अधिकारियों के तबादले जारी हैं। जानकारी में सामने आया कि गुरुग्राम में बड़े स्तर पर चल रहे इस गोरखधंधे में नकली बिल बना कर कर हेराफेरी की जार रही थी। फिलहाल इस पूरे मामले में जांच टीम ने अपनी नजर रखे हुए है और कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static