बढ़ सकती है हनीप्रीत की परेशानी, फिर से लग सकती है देशद्रोह की धारा

11/7/2019 6:20:23 PM

डेस्क: डेरा प्रमुख राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत को जमानत मिलने के विरोध में रिवीजन पिटिशन दायर की गई है। यह याचिका पंचकूला डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने दायर की है। पंचकूला के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पंकज गर्ग ने बताया कि 2 नवंबर को हनीप्रीत पर दंगे आरोप में देशद्रोह की धारा हटाने की ऑर्डर की कॉपी आने के बाद ही हमारी टीम ने काम शुरू कर दिया। टीम के हर सदस्य को रोज घर पर अलग-अलग डॉक्यूमेंट देकर प्लान तैयार करने का काम दिया जाता था। रात को करीब 1 बजे तक लगकर रिकॉर्ड तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि फाइल पंचकूला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को भेज दी गई है। रिव्यू पिटिशन में कई प्वाइंट डाले गए हैं। इसमें शहर में लगाई गई आग, गाडिय़ों को जलाया गया, सरकारी व प्राइवेट बिल्डिंग को तोड़ा गया और शहर के हालात को बिगाड़ दिया गया प्वाइंट शामिल हैं। 

Edited By

vinod kumar