क्रांति और बिद्रो के 6 गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, जिंदा कारतूस बरामद

7/4/2018 6:02:03 PM

रोहतक( दीपक भारद्वाज): रोहतक पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। कल पुलिस की सीआईए 2 की टीम ने गश्त के दौरान छ: बदमाशों को गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल हुई है। इनसे पुलिस ने 6 पिस्तौल और 19 जिन्दा कारतूस सहित इनकी दो गाडिय़ां भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि ये छ बदमाश क्रांति और बिंद्रो गैंग के सदस्य है, जो कि उनके दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद गैंग की कमान संभाले हुई हुए थे।

 उन्होंने हरियाणा,दिल्ली,यूपी में कई हत्या, जानलेवा हमले, हत्या की साजिश, लूट, रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज है। कोर्ट में पेश कर इनका पुलिस रिमांड लिया जायेगा ताकि इनके द्वारा अन्य आपराधिक वारदातों और साथियों के बारे में और जानकारी मिल सके। छ: बदमाशों में से तीन मोस्ट वांटेड है राहुल उर्फ दादा पर 50 हजार, कपिल उफऱ् पहलवान 40 हजार, अभिषेक उफऱ् आशु पर 25000 हजार इनाम भी रखा हुआ था।



एसपी जश्नदीप रंधावा ने बताया कि सीआईए 2 की टीम को सूचना मिली थी, 3 और 4 जुलाई की रात को सांपला में कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान 6 बदमाशों को पकड़ा है, इनसे 6 पिस्तौल, 19 जिन्दा कारतूस, एक खाली कारतूस, एक करेटा ,एक बलेनो गाड़ी बरामद की है।

पकड़े गए बदमाश क्रांति और बिंद्रो के गैंग सदस्य हैं। जो कि क्रांति और बिंद्रो के दिल्ली पुलिस द्वारा इनकाउंटर में मारे जाने के बाद गैंग की कमान राहुल उर्फ़ दादा संभाल रहा था। छ: बदमाशो में से तीन मोस्ट वांटेड है राहुल उर्फ़ दादा पर 50 हजार, कपिल उफऱ् पहलवान 40 हजार, अभिषेक उर्फ़ आशु पर 25000 हजार इनाम भी रखा हुआ था। उन्होंने कई हत्या, जानलेवा हमले, हत्या की साजिश,लूट,रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज है। इनमे से दो बदमाश पहले कभी पुलिस के गिरफ्त में आये ही नहीं थे।

Deepak Paul