आग बुझाने वाले पुलिसकर्मियों को 10 हजार इनाम व एक प्रशंसा पत्र, DGP ने की घोषणा(video)

4/15/2018 1:06:36 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): भूना कुलां रो़ड पर गेहूं के खेतों में आग लगने से किसानों की मेहनत जल रही थी लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाई। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो को फतेहाबाद मीडिया के  व्हाट्सअप ग्रुप्स में देखने के बाद हरियाणा पुलिस महानिदेशक(DGP) ने सभी पुलिस कर्मियों को इनाम की घोषणा की। उन्होंने बहादुर पुलिस जवानों को 10 हजार नकद इनाम और एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा।

उल्लेखनीय है कि भूना कुलां रो़ड पर गेहूं के खेतों में आग लग गई। जिससे दर्जनों एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग पर फायरब्रिगेड ने नहीं बल्कि खुद भूना शहर पुलिस के जवानों ने काबू पाया। जवानों ने हाथ में वृक्ष की टहनियां लेकर खुद खेतों में उतरे अौर आग पर तुरंत काबू पाया। एेसी मानवता देख किसानों के भी होंसले बुलंद हो गए अौर उन्होंने भी आग बुझाने में पुलिस की मदद की। 
 

Nisha Bhardwaj