पशुओं को बेसहारा सड़कों पर छोड़ने वाले लोगों की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

4/27/2022 3:06:43 PM

 

कैथल (जयपाल): कैथल में बेसहारा पशुओं की संख्या दिन-पतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। सरकार ने नंदी शाला भी बनाई और सड़कों से बेसहारा पशुओं को नंदी शाला तक पहुंचाया परंतु नंदी शाला में भी पूरी तरह भर गई और सड़कों पर फिर से दोबारा बेसहारा पशु दिखने लगे हैं । इसका मुख्य कारण यह है कि लोग इन पशुओं को जब यह किसी काम के नहीं रहते मौका देखकर शहर में छोड़ जाते हैं और कुछ लोग तो गाय का दूध सुबह निकालकर दिन भर शहर में घूमने के लिए छोड़ देते हैं और शाम को फिर दूध निकालकर सड़कों पर घूमने के लिए छोड़ देते हैं।

अब नगर परिषद ने आदेश जारी किया है कि जो कोई भी ऐसे बेसहारा पशुओं को छोड़ने की पक्की जानकारी देगा उसको इनाम दिया जाएगा । बेसहारा पशु सड़कों पर छोड़ने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसके लिए नगरपलिका के किसी भी कर्मी को या फायर बिग्रेड कार्यालय या किसी भी कर्मी को इसकी सूचना दी जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और जो हमने इस काम के लिए टीम गठित की है वह अपने स्तर पर ऐसे लोगों के ऊपर शिकंजा कसेगी..

 

Content Writer

Isha