बैंकों की लाइनों में खड़े लोग कर रहे हैं व्यापार: सी.पी.एस. श्याम सिंह

12/28/2016 5:50:16 PM

रेवाड़ी (पवन कुमार): नोटबंदी के कारण जहां आम आदमी लाइनों में खड़े होकर परेशान है, वहीं दूसरी तरफ सीपीएस श्याम सिंह राणा ने लाइन में खड़े लोगों पर कटाक्ष की है। उन्होंने कहा कि लाइन में खड़े लोग व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बात लािन में खड़े किसी व्यक्ति से हुई तो उसने बताया कि हम लोग 2 हजार बैंक से निकलवाकर ढाई हजार में किसी को दे देते हैं और दोबारा बैंक की लाइन में लग जाते हैं। सीपीएस श्याम सिंह राणा ने कहा कि इन दिनों एेसा ही हो रहा है। लोगों ने अपने 300-300 वर्करों को बैंकों की लाइनों में लगा रखा है। उन्होंने कहा इन सभी पर न्याय होगा क्योंकि पीएम मोदी की नजर सभी पर है।

इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी पर सरकार की खिलाफत करने वाले विपक्षी नेताओं पर भी वार किया और कहा कि आज शर्म की बात है कि अपराधियों के साथ विपक्ष दे रहा है। ये दुर्भाग्य है कि बड़े-बड़े घोटाले करने वाले लोगों के साथ विपक्षी नेता खड़े है। श्याम सिंह राणा आज रेवाड़ी पहुंचे थे जहां उन्होने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर पत्रकारों से बातचीत की।