पिस्तौल के बल पर नकदी व चेन छीनने का आरोप

1/3/2017 10:30:59 PM

रेवाड़ी (वधवा): जिला के गांव गादला में 2 पक्षों में हुए घमासान को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्तौल के बल पर 50,000 की नकदी व सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। इस हमले में कई घायल भी हुए हैं। गांव गादला की महिला सरपंच रश्मि देवी के पति इंद्रजीत ने मामला दर्ज करवाया है कि बीती शाम को गांव के एक ही परिवार के सुनील, मंजीत, सुमित्रा, रोहित, शुभलेष, बलजीत, दिलबाग, अंकेश, बिमला, अमित, ज्योति, बाला देवी व 15-20 अन्य लोगों ने सुनियोजित होकर उसके घर में प्रवेश किया और उस पर और उसके परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी पिस्तौल से लैस थे और वे 50,000 रुपए की नकदी व एक सोने की चेन भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्ष पड़ोसी हैं और बताया जाता है कि यह झगड़ा रास्ते में खड़ी गाड़ी को हटाने का लेकर उत्पन्न हुआ। आरोपी पक्ष ने नकदी व चेन छीनने के आरोपों को निराधार बताया।