रेवाड़ी: पॉवर हाऊस के सब-स्टेशन में लगी भीषण आग, 25 से अधिक गांवों की बत्ती गुल

4/1/2022 8:38:26 AM

रेवाड़ी : जिले के गांव बुड़ौली स्थित पॉवर हाऊस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शार्ट-सर्किट के चलते भीषण गर्मी के बीच 220 के.वी.ए. सब-स्टेशन में आग भड़क गई। सब-स्टेशन में रखे ट्रांसफार्मरों से आग व चिंगारियां निकलने लगीं। बिजली कर्मियों ने आनन-फानन में बिजली सप्लाई रोकी। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में जहां विभाग को नुक्सान हुआ है, वहीं सब-स्टेशन के अंतर्गत पडऩे वाले 25 से अधिक गांवों की बत्ती गुल हो गई है।

जानकारी अनुसार बिजली विभाग के बड़ौली पॉवर हाऊस के अंतर्गत सैंकड़ों गांव आते हैं। बृहस्पतिवार की दोपहर 220 के.वी.ए. के सब-स्टेशन में आग लग गई जिससे 33 के.वी. क्षमता के 3 सब-स्टेशनों बास बिटौड़ी, अहरोद, खोल फीडर की बिजली गुल हो गई। देर शाम तक बिजलीकर्मी बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने में लगे रहे। गनीमत रही कि अन्य ट्रांसफार्मरों में उक्त फॉल्ट नहीं पहुंचा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana