Rewari Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पलटा पिकअप, सड़क पर फैली मछलियां, देखें VIDEO
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 01:55 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बुधवार सुबह दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब दिल्ली से नीमराना की ओर जा रही मछलियों से भरी एक पिकअप अचानक पलट गई। हादसे में गाड़ी से भरी मछलियां हाईवे पर बिखर गईं और तड़प-तड़प कर मरने लगीं।

हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पिकअप चालक दिल्ली से मछलियों को नीमराना सप्लाई के लिए ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और साबन कट के पास पिकअप पलट गई।

चालक मौके से फरार
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से मरी मछलियों को हटवाकर सड़क को साफ कराया। इसके बाद ही यातायात सामान्य हो पाया।