गजब का नजारा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिखीं मछलियां ही मछलियां, लोगों में लूटने की लगी होड़!... लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 01:55 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बुधवार सुबह दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब दिल्ली से नीमराना की ओर जा रही मछलियों से भरी एक पिकअप अचानक पलट गई। हादसे में गाड़ी से भरी मछलियां हाईवे पर बिखर गईं और तड़प-तड़प कर मरने लगीं। 

PunjabKesari

हाईवे पर लगा लंबा जाम

हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पिकअप चालक दिल्ली से मछलियों को नीमराना सप्लाई के लिए ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और साबन कट के पास पिकअप पलट गई।

PunjabKesari

चालक मौके से फरार

हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे से मरी मछलियों को हटवाकर सड़क को साफ कराया। इसके बाद ही यातायात सामान्य हो पाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static