CET परीक्षा केंद्रों की और दौड़ी रेवाड़ी की बसें, एग्जाम सेंटर के अंदर व बाहर किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

11/5/2022 10:43:57 AM

रेवाड़ी (महेंद्र) : कॉमन एजिबिलिटी टेस्ट को लेकर शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो जाएगी। रेवाड़ी जिले में परीक्षा के लिए 33 सेंटर बनाए गए है। दो दिन में रेवाड़ी में 77760 परीक्षार्थी पेपर देंगे। दोनों दिन दो सत्र में परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर एग्जाम सेंटर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 

बताया जा रहा है कि सुबह से ही शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। सोनीपत, झज्जर, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व महेन्द्रगढ़ जिले के अधिकांश परीक्षार्थियों का पेपर रेवाड़ी जिले में बनाए गए सेंटर पर होगा। परीक्षार्थी शनिवार 5 नवंबर व रविवार 6 नवंबर को सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से लेकर सांय 4:45 बजे तक परीक्षा देंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana