हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर झुलसी किशोरी, कपड़े सुखाते वक्त हुआ हादसा

10/22/2017 2:22:12 PM

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): रेवाड़ी में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक किशोरी झुलस गई। जिसके बाद उसे रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार 7वीं में पढ़ने वाली 12 साल की नेहा घर की छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई। इस दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई।

उसको रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नेहा रामसिंहपुरा की रहने वाली है। चिकित्सकों की माने तो नेहा 50 प्रतिशत जल चुकी है लेकिन 24 घंटों के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। हाईटेंशन तारों की चपेट में आने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।