रेवाड़ी डबल मर्डर मामला: 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने बीच सड़क पर लगाया जाम

7/8/2017 10:22:07 AM

रेवाड़ी (पवन कुमार वर्मा):सिर पर गोली मारकर 2 युवकों की हत्या मामले में 11 दिन बाद भीपुलिस के हाथ खाली हैं, जिसके चलते गुस्साएं परिजनों ने बीच सड़क पर ढेरा डाल रोष प्रदर्शन किया। परिजनों ने बच्चों संग शहर के धारूहेड़ा चुंगी पर बैठकर जाम लगा दिया है। उनका आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और ये जाम अब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही खोला जाएगा। 

बता दें, 27 जून को देर शाम एनएच 71 पर स्थित नयागांव के खेतों में 2 शव मिले थे। जिनकी शिनाख्त उतम नगर के पंकज उर्फ बिटू और धारूहेड़ा चुंगी के विजय के रूप में हुई थी। रंजिश के चलते 2 युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था और उनके शवों को रेवाड़ी के रामगढ़ रोड स्थित हनुमान मंदिर के पीछे खेत में फैंक दिया था। डबल मर्डर की इस वारदात ने क्षेत्र में व पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। डीएसपी से लेकर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे मृतक विजय के भाई राजू ने रेवाड़ी की एक गैंग के कुछ बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि उक्त गैंग के बदमाशों ने करीब एक साल पहले उनके साथ मारपीट भी की थी।