पथरवा में टूटा नहर का किनारा, खेत जलमग्नल

3/7/2019 2:31:26 PM

सतनाली  (मनोज): खंड के गांव पथरवा में जड़वा डिस्ट्रीब्यूटरी की बासड़ी-पथरवा माइनर का किनारा टूटने से आसपास के खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। नहर में मंगलवार को पानी छोड़ा गया और नहर पानी से लबालब हो गई लेकिन पानी छोड़े जाने के कुछ घंटे बाद पथरवा में इसका किनारा टूट गया जिससे नहर का सारा पानी आसपास के खेतों में दूर तक फैल गया और अनेक खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं, चने आदि की फसल जलमग्र हो गई। जानकारी मिलते ही नहरी विभाग द्वारा पानी बंद कर दिया गया लेकिन तब तक खेत नहरी पानी से लबालब हो चुके थे। किसानों ने बताया कि इस नहर का पिछले दिनों ही जीर्णोद्धार किया गया था और इसमें मंगलवार को ही पानी आया था। किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए बताया कि खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं, जौ व चने आदि की फसल दूर तक जलमग्र हो गई। 
 

Shivam